धान अधप्रिाप्ति की सूची मांगी
धान अधिप्राप्ति की सूची मांगी प्रतिनिधि, मनसाही. पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं किसान अनुदान में लूट की राज्यव्यापी शिकायतों और मामलों को लेकर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर पैक्सों से संबंधित योजनाओं, आवंटन, जनवितरण आदि से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है. श्री भारती ने प्रखंड […]
धान अधिप्राप्ति की सूची मांगी प्रतिनिधि, मनसाही. पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं किसान अनुदान में लूट की राज्यव्यापी शिकायतों और मामलों को लेकर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर पैक्सों से संबंधित योजनाओं, आवंटन, जनवितरण आदि से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है. श्री भारती ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पैक्स जन वितरण की संख्या एवं वितरण की स्थिति, धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों की सूची जमा करने, वित्तीय वर्ष 2009-2010 से 2014-15 तक पैक्सों द्वारा धान खरीद का विवरण और डीलर को देने वाले धान की मात्रा का विवरण, पैक्सों द्वारा सरकारी मूल्य पर किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता का विवरण, धान अधिप्राप्ति में विभागीय योजना की अद्यतन स्थिति का विवरण, किसानों के लिए नयी योजना की स्थिति का विवरण, पैक्स में जन वितरण आवंटन की सूची आदि की जानकारी मांगी है.