फर्जी सूचना पदाधिकारी बन कर पहुंचा युवक गिरफ्तार

फर्जी सूचना पदाधिकारी बन कर पहुंचा युवक गिरफ्तार मदरसा के एमडीएम रजिस्टर सहित अन्य कागजात के निरीक्षण के बाद प्रधान मौलवी से मांगा था पांच हजार रुपये फोटो:11-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंजसिमराहा थाना क्षेत्र के बोकरा में अवस्थित शिक्षण संस्थान मदरसा इमदादुल उलूम बोकरा में गुरुवार को खुद को सूचना पदाधिकारी बता कर रुपये ठगने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:10 PM

फर्जी सूचना पदाधिकारी बन कर पहुंचा युवक गिरफ्तार मदरसा के एमडीएम रजिस्टर सहित अन्य कागजात के निरीक्षण के बाद प्रधान मौलवी से मांगा था पांच हजार रुपये फोटो:11-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंजसिमराहा थाना क्षेत्र के बोकरा में अवस्थित शिक्षण संस्थान मदरसा इमदादुल उलूम बोकरा में गुरुवार को खुद को सूचना पदाधिकारी बता कर रुपये ठगने वाले युवक की पोल खुल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी अनुसार खुद को सूचना पदाधिकारी बता कर युवक ने मदरसा में मध्याह्न भोजन रजिस्टर, छात्र व शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित अन्य कागजातों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रधान मौलवी से पांच हजार रुपये की मांग की. फर्जी सूचना पदाधिकारी को प्रधान मौलवी ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर सिमराहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. फर्जी सूचना पदाधिकारी बनकर मदरसा निरीक्षण करने पहुंचा युवक मनीष कुमार ठाकुर पिता हरेराम ठाकुर गांव रंगड़ा जिला नवगछिया निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार युवक से सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूछताछ की. इसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने मदरसा पहुंच कर मदरसा के प्रधान मौलवी मौलाना तनवीर आलम से मध्याह्न भोजन पंजी सहित अन्य कागजात की मांग की व उसकी जांच करने लगा. मौलवी द्वारा पूछने पर उसने खुद को सूचना पदाधिकारी बताया. उसने कहा कि डीएम के निर्देश पर वह निरीक्षण करने आया है. युवक के राशि की मांग करने पर प्रधान मौलवी को शक हुआ और उसने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. युवक होंडा साइन बाइक संख्या बीआर 10 एन-6309 से मदरसा पहुंचा था. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

Next Article

Exit mobile version