profilePicture

शातिर मिथिलेश सिंह गिरफ्तार

मंगलवार की रात घर से हुई गिरफ्तारी दिनेश राठौर गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है मिथिलेश अररिया: बैंक लूट, सड़क लूट व डकैती की लगभग डेढ़ दर्जन घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मिथिलेश सिंह को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव निवासी महेश्वर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 2:57 AM

मंगलवार की रात घर से हुई गिरफ्तारी

दिनेश राठौर गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है मिथिलेश

अररिया: बैंक लूट, सड़क लूट व डकैती की लगभग डेढ़ दर्जन घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मिथिलेश सिंह को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह को नगर थाना पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

नगर थाना में बुधवार को एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मिथिलेश सिंह को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है. तीन मामलों में उसके विरुद्ध न्यायालय से अधिपत्र निर्गत था. फरार रहकर वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बैंक लूट, सड़क लूट, डकैती व रंगदारी मांगने को लेकर दर्ज इन सभी मामलों में पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी जेल में बंद शातिर अपराधी दिनेश राठौर गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है. एसपी ने इस सफलता के लिए नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा की तारीफ की. मौके पर नगर थानाध्यक्ष, एएसआइ सच्चिदानंद चौधरी, महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा, पुअनि विधानचंद, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version