हादसे में दो युवकों की मौत

दिघलबैंक : बुधवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नाबालिग युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लालपानी व करूवामनी गांव के युवक मो इशहाक 16 वर्ष पिता मुजफ्फर आलम तथा मो अनवार आलम उर्फ कुद्दूस 17 वर्ष पिता मो मनारुल बुधवार की मध्य रात्रि को हरूवाडांगा से जलसा देख कर अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:02 AM
दिघलबैंक : बुधवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नाबालिग युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लालपानी व करूवामनी गांव के युवक मो इशहाक 16 वर्ष पिता मुजफ्फर आलम तथा मो अनवार आलम उर्फ कुद्दूस 17 वर्ष पिता मो मनारुल बुधवार की मध्य रात्रि को हरूवाडांगा से जलसा देख कर अपने घर लौट रहे थे.
बाइक के उड़े परखचे : कुहासा की वजह से मो इशहाक की बाइक करूवामनी मध्य विद्यालय के पास बने कलवर्ट पुल से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये तथा उस पर सवार दोनों लोग नीचे गिर गये और वहीं पर उन दोनों की मौत हो गयी.
रात भर दोनों की लाश पानी में पड़ी रही. जब सुबह लोगों की आवाजाही सड़क पर हुई तब जाकर स्थानीय लोगों ने लाश देख कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना से पूरे लालपानी व करूवामनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर जुबान पर इस हादसे व दर्दनाक मौत की चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version