अररिया कॉलेज कर्मी से 3500 की छिनतई

अररिया : एसबीआइ मुख्य ब्रांच के समीप गुरुवार को दिन-दहाड़े एक कॉलेजकर्मी से अपराधियों ने 3500 रुपये छीन लिये. छिनतई की सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम मौके पर पहुंचे. पीड़ित कॉलेज कर्मी श्याम देव झा से घटना की जानकारी ली. पीडि़त से मिली जानकारी अनुसार कॉलेज के किसी मद का 42 सौ रुपये उन्होंने एसबीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:03 AM
अररिया : एसबीआइ मुख्य ब्रांच के समीप गुरुवार को दिन-दहाड़े एक कॉलेजकर्मी से अपराधियों ने 3500 रुपये छीन लिये. छिनतई की सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम मौके पर पहुंचे. पीड़ित कॉलेज कर्मी श्याम देव झा से घटना की जानकारी ली. पीडि़त से मिली जानकारी अनुसार कॉलेज के किसी मद का 42 सौ रुपये उन्होंने एसबीआइ मेन ब्रांच में जमा कराया.
इसके अलावा उसके पास 35 सौ रुपये नकद थे. इसे हैंड बैग में रख कर वे बैंक से बाहर निकले. इसी बीच एक टाइल्स की दुकान के समीप बाइक सवार दो अपराधी हाथ से बैग झपट कर फरार हो गये. एसडीपीओ मो कासिम ने सदल बल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. टाइल्स दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा था. बहरहाल दिन-दहाड़े घटित इस घटना से स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version