उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन

उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन फोटो-4-मेधा सूची की प्रति दिखाते अभ्यर्थी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड के उर्दु / बंगला टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई गंभीर नहीं है. प्रखंड के 27 पंचायतों में सिर्फ दस पंचायतों ने ही मेधा सूची का प्रकाशन किया है. सत्रह पंचायतों ने अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन फोटो-4-मेधा सूची की प्रति दिखाते अभ्यर्थी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड के उर्दु / बंगला टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई गंभीर नहीं है. प्रखंड के 27 पंचायतों में सिर्फ दस पंचायतों ने ही मेधा सूची का प्रकाशन किया है. सत्रह पंचायतों ने अब तक अनुमोदन तक नहीं करवाया है. जहां मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है वहां भी काफी गड़बड़ी सामने आ रही है. इससे अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को ले करीब दो दर्जन अभ्यर्थियों ने जोकीहाट बीडीओ कार्यालय में आवेदन दे कर पंचायत नियोजन इकाई द्वारा जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा करवाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में मो सरफराज आलम, मो अकरम सबा, मो मोख्तार आलम, मो उमर दानिश, मो आबिद, शमीम, मोदस्सिर, ममनुन रसीद, महबूब, इम्तियाज, शहनवाज, महताब,हसनैन, अब्दुल रागीब,मो अनिस, मो मुन्ना, हाजी सायक, अब्दुल रब आदि शामिल थे.कव्वाली का आयोजनफोटो-5- कव्वाली का उद्घाटन करते मुखिया व अन्य.प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के सतघरा डुमरिया में नेता जी सुभाष क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाल परवेज रंगीला बनारस व शबनम भारती मुजफ्फरपुर के बीच कव्वाली का मुकाबला चला. कार्यक्रम का शुभारंभ पथराबाड़ी के मुखिया वसीम रजा उर्फ लाल बाबू ने फीता काट कर किया. कव्वाली को सफल बनाने में मदन झा, मो आरीफ, कलीम, तराबुल, राजेन्द्र राम, कौसर, साहिल, लालू, जुबेर, शहबाज आदि का भरपूर सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version