एमडीएम में अनियमितता बरतने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी सख्त कार्रवाई
एमडीएम में अनियमितता बरतने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी सख्त कार्रवाईजिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एमडीएम मामले की हुई समीक्षा फोटो:6-बीआरपी के साथ बैठक करते डीएम. प्रतिनिधि, अररियाशुक्रवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि एमडीएम कार्यालय द्वारा दिसंबर […]
एमडीएम में अनियमितता बरतने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी सख्त कार्रवाईजिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एमडीएम मामले की हुई समीक्षा फोटो:6-बीआरपी के साथ बैठक करते डीएम. प्रतिनिधि, अररियाशुक्रवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि एमडीएम कार्यालय द्वारा दिसंबर माह में 288 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में 40 से 50 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के संचालन में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई. ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. जिला एमडीएम प्रभारी सुभाष गुप्ता के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक डीएम ने बीआरपी द्वारा विद्यालयों के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. बीआरपी को निरीक्षण के क्रम में सही रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराने की बात कही गयी. बैठक में यह मामला सामने आया कि पूर्व निर्देश के बाद भी कई विद्यालय जांच के दौरान विद्यालय में एमडीएम व अन्य जरूरी पंजी के नहीं होने की बात कहते हैं. ऐसे प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने कहा कि मध्याह्न भोजन का संचालन मेनू के आधार पर किया जाना चाहिए. छात्रों की उपस्थिति पंजी सही से भरी होनी चाहिए. जांच के दौरान बीआरपी द्वारा किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 6-7 विद्यालय ही ऐसे हैं. जहां मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद होने के मामले राज्य में जिले का स्थान चौथा है. इस मामले में विभाग की उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. साथ ही इसमें और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया. मौके पर मध्याह्न भोजन के डीपीएम सुभाष गुप्ता, जिले के सभी बीआरपी व ओएसडी मौजूद थे.