चोरी रोकने को ले विशेष रणनीति

चोरी रोकने को ले विशेष रणनीतिजोनल आइजी ने किया लंबित एसआर कांडों की समीक्षानिष्पादन को ले दिये कई निर्देशस्थिति में आया है सुधार, लेकिन बहुत कुछ करना बाकी : आइजी फोटो:7-कांडों की समीक्षा करते जोनल आइजी.प्रतिनिधि, अररिया जोनल आइजी दरभंगा प्रक्षेत्र अमित कुमार जैन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में जिले के तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:06 PM

चोरी रोकने को ले विशेष रणनीतिजोनल आइजी ने किया लंबित एसआर कांडों की समीक्षानिष्पादन को ले दिये कई निर्देशस्थिति में आया है सुधार, लेकिन बहुत कुछ करना बाकी : आइजी फोटो:7-कांडों की समीक्षा करते जोनल आइजी.प्रतिनिधि, अररिया जोनल आइजी दरभंगा प्रक्षेत्र अमित कुमार जैन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में जिले के तमाम थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. इस बाबत आइजी ने बताया कि डकैती, लूट, हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चिट फंड से संबंधित मामलों की थाना वार समीक्षा किया गया. किस स्तर पर व किन कारणों से कांड लंबित है. इसकी जानकारी ली व निष्पादन का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार आया है. लेकिन अभी बहुत कुछ करना जरूरी है. नेपाल-भारत सीमा के नो मेंस लैंड के अतिक्रमण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला दो राष्ट्रों का है. इस मसले को ले केंद्र सरकार व नेपाल सरकार ही निर्णय ले सकती है. पुलिस प्रशासन सरकार के निर्देशों पर अमल करेगी. उन्होंने 25 वर्षों बाद भी पुलिस लाइन नहीं रहने के सवाल पर कहा कि 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक होनी है. इस मसले को उस बैठक में उठाया जायेगा. पुलिस लाइन निर्माण आवश्यक है. जिले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के सवाल पर आइजी श्री जैन ने कहा कि पुलिस गश्ती बढ़ायी गयी है. इसके अनुश्रवण को ले पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में सुपर गश्ती भी की जा रही है. थाना का मोबाइल जवान भी गश्ती में लगाया गया है. बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है. इसकी भी समीक्षा की जा रही है. फारबिसगंज अनुमंडल में चोरी रोकने को ले विशेष रणनीति अपनाये जाने का निर्देश दिया गया है. पुराने शातिर अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुहासे के मौसम में चोरी की घटनाओं में थोड़ी वृद्धि हो जाती है. बावजूद इस पर विराम लगाने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद आइजी ने नगर थाना का निरीक्षण किया. मौके पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीपीओ मो कासिम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version