कनीय अभियंता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
कनीय अभियंता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज पौआखाली. प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता भगवान दास पर एक युवती के अपहरण का मामला सुखानी थाना में दर्ज किया गया है. युवती के पिता तातपौआ निवासी निशु लाल राय के आवेदन पर दर्ज इस मामले के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की […]
कनीय अभियंता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज पौआखाली. प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता भगवान दास पर एक युवती के अपहरण का मामला सुखानी थाना में दर्ज किया गया है. युवती के पिता तातपौआ निवासी निशु लाल राय के आवेदन पर दर्ज इस मामले के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सनद रहे कि लड़की के पिता विशु लाल राय ने ठाकुरगंज में पदस्थापित कनीय अभियंता भगवान दास जिनका ईंट भीट्ठा तातपौआ में संचालित इंट भट्ठे से लड़की के अपहरण का आरोप लगाया है. पीडि़ता पिता ने बताया कि विगत में आरोपी ने मेरी लड़की के साथ अश्लील हरकत की थी जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती के बाद भगवान दास पर जुर्माना भी लगा था. पीडि़ता पिता ने भगवान दास पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की आशंका प्रकट की है. वहीं पूरे मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल गरम है.