विद्यालय परिसर में मारपीट, एक हिरासत में
विद्यालय परिसर में मारपीट, एक हिरासत में किशनगंज. स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित नेशनल उच्च विद्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो छात्रों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने स्कूल प्रांगण पहुंच दूसरे पक्ष के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने लगा. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य व अन्य […]
विद्यालय परिसर में मारपीट, एक हिरासत में किशनगंज. स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित नेशनल उच्च विद्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो छात्रों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने स्कूल प्रांगण पहुंच दूसरे पक्ष के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने लगा. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने युवक को रोकने का भरपुर प्रयास किया इसके बाद प्राचार्य ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी और आरोपी युवक मो अंजार आलम पिता मो इकबाल, लाइन खानकाह चौक निवासी को अपनी गिरफ्त में ले उसे थाना ले आयी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.