सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस

सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिसजिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहना ठाकुरगंज सीडीपीओ को पड़ा महंगा प्रतिनिधि, किशनगंजजिला समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने ठाकुरगंज के सीडीपीओ शशि कला सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:10 PM

सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिसजिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहना ठाकुरगंज सीडीपीओ को पड़ा महंगा प्रतिनिधि, किशनगंजजिला समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने ठाकुरगंज के सीडीपीओ शशि कला सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी विभागों के विकास एवं जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा की. विभागीय निर्देश के आलोक में डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि पेंशन हेतु आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता को किसी तरह का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया कि पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित पंचायत सचिव या समकक्ष कर्मी आवेदन की जांच करेंगे. सब कुछ सही रहने पर पेंशन स्वीकृत कर दिया जायेगा. जिले में कई ऐसे विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र है जो भवनहीन है. इस संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भूमि नहीं रहने के कारण विद्यालय भवनहीन है. इस बाबत डीएम ने निर्देश दिया कि बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ तथा बीइओ आपस में समन्वय स्थापित कर 1 सप्ताह के भीतर भूमिहीन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध करायेंगे. बैठक में डीडीसी संजय कुमार, एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, डीपीआरओ मनीष कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, सामाजिक कल्याण पदाधिकारी राकेश रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version