दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
दो दिवसीय कार्यशाला का समापन फोटो:16- कार्यशाला के समापन पर उपस्थित प्रतिभागी.फारबिसगंज. शुक्रवार का अक्षय भारत योजना के तहत आद्रा इंडिया के तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला का समापन संपन्न हो गया. इस दौरान कार्यशाला में शामिल स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र, बैग, टोपी आदि का वितरण किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि […]
दो दिवसीय कार्यशाला का समापन फोटो:16- कार्यशाला के समापन पर उपस्थित प्रतिभागी.फारबिसगंज. शुक्रवार का अक्षय भारत योजना के तहत आद्रा इंडिया के तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला का समापन संपन्न हो गया. इस दौरान कार्यशाला में शामिल स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र, बैग, टोपी आदि का वितरण किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि वर्ल्ड वाइड इंडिया, दिल्ली के तकनीकी सलाहकार डॉ सुगातो मुखोपाध्याय मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आद्रा इंडिया के निदेशक रैफेल ग्रसिया उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण में अररिया, सुपौल, सहरसा, भागलपुर व बांका के 15 सामुदायिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. मौके पर डॉ मैज ने प्रतिभागी को संबोधन में बताया कि कैसे गांव में जा-जा कर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करना है तथा ग्रसित रोगी को चिह्नित कर बाहर निकालना है. मौके पर जिला समन्वयक अभय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, विजय कुमार, डीइओ अररिया कुणाल, शैलेश कुमार, जाहिद व राकेश शर्मा मौजूद थे.