परभ्रिमण पर रवाना किये गये बच्चे
परिभ्रमण पर रवाना किये गये बच्चे फोटो 19 केएसएन 12परिभ्रमण पर जाते बच्चे फुलवड़िया. मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ के छात्र व शिक्षक शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर कोसी भीम बराज गये. प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम के नेतृत्व में 34 छात्रों को सुरक्षित वाहन के द्वारा टूर पर ले जाया गया. उनके साथ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]
परिभ्रमण पर रवाना किये गये बच्चे फोटो 19 केएसएन 12परिभ्रमण पर जाते बच्चे फुलवड़िया. मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ के छात्र व शिक्षक शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर कोसी भीम बराज गये. प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम के नेतृत्व में 34 छात्रों को सुरक्षित वाहन के द्वारा टूर पर ले जाया गया. उनके साथ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम व तदर्थ शिक्षा समिति अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत हाटगांव के उपमुखिया मो सफीक आलम आदि लोग बच्चों के साथ गये.