बुद्ध शांति पार्क का आंबेडकर समिति के सदस्यों ने किया स्वागत
बुद्ध शांति पार्क का आंबेडकर समिति के सदस्यों ने किया स्वागत किशनगंज. नगर परिषद के दो तिहाई पार्षदों के बहुमत से धर्मगंज में अवस्थित पार्क का नाम बुद्धा शांति पार्क रखा गया है. यह गौरव की बात है. आंबेडकर सेवा समिति ने इसका स्वागत किया है. समिति के सचिव शिवनाथ मल्लिक ने कहा कि भगवान […]
बुद्ध शांति पार्क का आंबेडकर समिति के सदस्यों ने किया स्वागत किशनगंज. नगर परिषद के दो तिहाई पार्षदों के बहुमत से धर्मगंज में अवस्थित पार्क का नाम बुद्धा शांति पार्क रखा गया है. यह गौरव की बात है. आंबेडकर सेवा समिति ने इसका स्वागत किया है. समिति के सचिव शिवनाथ मल्लिक ने कहा कि भगवान बुद्ध का गौरवशाली इतिहास रहा. बिहार प्रदेश एवं संपूर्ण भारत से जुड़ा हुआ है. तथागत भगवान बुद्ध अंतर राष्ट्रीय स्तर पर एक शांति दूत एवं मार्गदाता के रूप में प्रतिष्ठित है. वार्ड पार्षदों का यह कदम ऐतिहासिक एवं प्रशंसनीय है. श्री मल्लिक ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड में शामिल सभी वार्ड पार्षद कर्मचारी, अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. पार्क के अंदर विशाल भगवान बुद्ध की प्रतिमा किशनगंज के बुद्धिजीवियों के द्वारा ही किसी समय में स्थापित की गयी है जो किशनगंज के लिए एक गौरव की बात है. नगर परिषद के इस कदम को हम सभी संप्रदाय के लोगों को स्वागत करना चाहिए.