एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ एक पकड़ाया

एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ एक पकड़ाया सिकटी : शनिवार को गुप्ता सूचना के आधार पर जांच के क्रम में एसएसबी के 28वीं बटालियन के जवानों द्वारा एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ डैनिया निवासी जयकांत पोद्दार को रंगेहाथ पकड़ कर सिकटी थाना को सुपुर्द किया गया. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:24 PM

एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ एक पकड़ाया

सिकटी : शनिवार को गुप्ता सूचना के आधार पर जांच के क्रम में एसएसबी के 28वीं बटालियन के जवानों द्वारा एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ डैनिया निवासी जयकांत पोद्दार को रंगेहाथ पकड़ कर सिकटी थाना को सुपुर्द किया गया. इस मामले में लेटी कैंप प्रभारी एन केशो सिंह ने सिकटी थाना में कांड संख्या 137/15 दर्ज करायr है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुप्त सूचना के अनुसार तीरा खाब्दह घाट के समीप डहुआ बाड़ी में पूर्व से जवान घात लगा कर थे.

जैसे ही बाइक सवार जयकांत पोद्दार वहां से गुजरा जवानों ने उन्हें रोक कर बाइक की डिक्की जांच की, तो उसमें चरस पाया गया. इसके बाद जवानों द्वारा गाड़ी संख्या बीआर 38 डी-0758 सहित बाइक चालक को सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया तथा प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जयकांत पोद्दार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि स्मगलिंग एंड प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी सूचना उच्चाधिकारी को भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version