बस स्टैंड में नप ने लगाया मोबाइल टॉयलेट
अररियानप : बोर्ड के द्वारा अररिया बस स्टैंड में मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्णय को अमली जामा पहनाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, रितेश कुमार राय, परमानंद मंडल व अन्य पार्षदों की उपस्थिति में शनिवार को दस लाख रुपये की लागत से बने मोबाइल […]
अररियानप : बोर्ड के द्वारा अररिया बस स्टैंड में मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्णय को अमली जामा पहनाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, रितेश कुमार राय, परमानंद मंडल व अन्य पार्षदों की उपस्थिति में शनिवार को दस लाख रुपये की लागत से बने मोबाइल टॉयलेट को बस स्टैंड में यात्रियों व आम लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया.
पिछले कई वर्षों से बस स्टैंड में शौचालय निर्माण की मांग को उठाया जाता रहा है. शौचालय नहीं रहने के कारण बस स्टैंड में रहने वाले दुकानदारों के साथ-साथ यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था. खास कर महिला यात्रियों के लिए शौचालय के अभाव में शौच जाने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता था. हालांकि कुछ दिनों पूर्व ही नप बोर्ड की बैठक में बस स्टैंड में मोबाइल टॉयलेट लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया था.
लेकिन त्वरित गति से निर्णय को अमली जामा पहनाने को लेकर लोगों मे हर्ष है. सुलभ इंटरनेशनल की तर्ज करेगा काम यात्रियों के सुविधा व शहर में स्वच्छता को लेकर नगर के लिए नगर परिषद के द्वारा लगाया गया मोबाइल टॉयलेट सुलभ इंटरनेशनल के तर्ज पर काम करेगा. शौच जाने के लिए यात्रियों व आम लोगों को पांच रुपये का भुगतान करना पड़ेगा,
जबकि मूत्र त्याग करने की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल टॉयलेट के साथ ही पेयजल के लिए चापाकल आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार व मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने कहा कि शहर में स्वच्छता को लेकर नगर परिषद सजग है.
इसके लिए शहर में मोबाइल टॉयलेट व सार्वजनिक स्थलों पर पोर्टेबल टॉयलेट लगाने के निर्णय को अमली जामा पहनाया गया है. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर 16 पोर्टेबल टॉयलेट लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसे बारी-बारी से अमली जामा पहनाया जायेगा.