पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को किया जख्मी

पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को किया जख्मी फोटो 19 केएसएन 8घायल बच्चे व महिलाएं -फर्मासिस्ट के दुर्व्यवहार को ले पीडि़त के परिजनों ने की कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक पागल कुत्ते की कहर से घायल हुए एक दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:56 PM

पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को किया जख्मी फोटो 19 केएसएन 8घायल बच्चे व महिलाएं -फर्मासिस्ट के दुर्व्यवहार को ले पीडि़त के परिजनों ने की कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक पागल कुत्ते की कहर से घायल हुए एक दर्जन से अधिक लोग एंटी रैबीज का टीका लगाने सदर अस्पताल पहुंच गये. परंतु ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट रमेश कुमार न केवल घायल व उनके परिजनों से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि मारपीट करने लगे. अस्पताल उपाधीक्षक सहित अन्य अस्पताल कर्मियों व मीडिया कर्मियों की मौजूदगी के कारण हालांकि परिजनों ने किसी तरह अपने गुस्से को काबू में कर लिया परंतु फार्मासिस्ट के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग पर अड़ गये तथा सिविल सर्जन को भी घटना से अवगत करा दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि जब तक दोषी अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल रोड स्थित पासवान टोला व आस पड़ोस के इलाके में विगत दो दिनों से एक आवारा पागल कुत्ते ने उद्यम मचा रखा था. इस दरम्यान उसने 1 दर्जन से अधिक लोगों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. शनिवार को भी कई बच्चों को अपना शिकार बनाने के बाद स्थानी लोगों ने पागल कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला व घायलों के समुचित इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले आये. परतु सदर अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके के अभाव होने के कारण परिजन अपनी फरियाद लेकर सिविल सर्जन परशुराम प्रसाद के पास जा पहुंचे. वहीं सिविल सर्जन ने भी फौरन अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह को घायलों को टीका लगाने का निर्देश दे दिया. जबकि अस्पताल उपाधीक्षक ने भी सदर अस्पताल के फर्मासिस्ट रमेश कुमार साह को ऐंटी रैबीज का टीका उपलब्ध करा दिया. परंतु फार्मासिस्ट ने जब घायलों से टीका के एवज में नाजायज रूप से 100 रुपये की मांग की तो परिजन भड़क उठे. उन लोगों ने फौरन घटना की शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक से कर दी. जिसकी जानकारी फार्मासिस्ट श्री साह को मिलते ही वे फौरन डीएस कार्यालय पहुंच गये और उच्चाधिकारियों के समक्ष ही अभिभावकों के संग हाथापायी करने लगे. बहरहाल घटना स्थल पर मौजूद मीडिया कर्मियों व अस्पताल कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर फार्मासिस्ट के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version