किरकिचिया ग्राम कचहरी में कई वादों का निबटारा
किरकिचिया ग्राम कचहरी में कई वादों का निबटारा फारबिसगंज. प्रखंड के किरकिचिया पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में शनिवार को कचहरी लगा कर पंचायत के अंतर्गत आपसी विवाद व भूमि विवाद से संबंधित कई वादों का निबटारा सरपंच ब्रजेश कुमार राय के द्वारा किया गया, जबकि कई मामले गंभीर होने के कारण स्थानीय सीओ सहित अन्य […]
किरकिचिया ग्राम कचहरी में कई वादों का निबटारा फारबिसगंज. प्रखंड के किरकिचिया पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में शनिवार को कचहरी लगा कर पंचायत के अंतर्गत आपसी विवाद व भूमि विवाद से संबंधित कई वादों का निबटारा सरपंच ब्रजेश कुमार राय के द्वारा किया गया, जबकि कई मामले गंभीर होने के कारण स्थानीय सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के पास भेजा गया. इस अवसर पर वादी-प्रतिवादी के बीच आपसी सहमति से भूमि विवाद के निबटारा के लिए अमीन प्रतिनियुक्त कर मापी कराने का भी निर्णय लिया गया. ग्राम कचहरी में सरपंच श्री राय के अलावा न्याय मित्र प्रीतम पांडेय, उप सरपंच वीरेंद्र पासवान, पंच जगदीश ऋषिदेव, दीप नारायण साह, चंपा देवी, अनवर राय, आभा देवी व अन्य उपस्थित थे.