परवाहा में 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी
परवाहा में 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी फारबिसगंज. प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित बहरदार टोला में लगे 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रांसफॉर्मर क्षति ग्रस्त कर क्वायल चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कनीय अभियंता विद्युत विभाग अशोक कुमार ने स्थानीय थाना में […]
परवाहा में 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी फारबिसगंज. प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित बहरदार टोला में लगे 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रांसफॉर्मर क्षति ग्रस्त कर क्वायल चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कनीय अभियंता विद्युत विभाग अशोक कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. दिये गये आवेदन में उसने बताया है कि फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग के परवाह बहरदार टोला में लगे 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर को अज्ञात चोरों ने क्षतिग्रस्त कर क्वायल की चोरी कर ली है. चोरी हुए क्वायल की कीमत लगभग 28 हजार रुपये आंका गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.