योजना की जांच के लिए कमेटी गठित
योजना की जांच के लिए कमेटी गठित जोकीहाट. प्रखंड के सिसौना पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया के समीक्षा शिविर में नही पहुचने पर डीडीसी अरशद अजीज ने सिसौना पंचायत के विकास कार्यों की जांच के लिए समिति का गठन किया है. आइटीसी भवन जोकीहाट में शिविर आयोजित कर नियुक्त पदाधिकारी के समक्ष पंचायत में […]
योजना की जांच के लिए कमेटी गठित जोकीहाट. प्रखंड के सिसौना पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया के समीक्षा शिविर में नही पहुचने पर डीडीसी अरशद अजीज ने सिसौना पंचायत के विकास कार्यों की जांच के लिए समिति का गठन किया है. आइटीसी भवन जोकीहाट में शिविर आयोजित कर नियुक्त पदाधिकारी के समक्ष पंचायत में किये गये विकास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है. प्रथम दिन डूबा, काकन, तारण व बगडहरा पंचायतों में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. दूसरे दिन सिमरिया, सिसौना, पथराबाड़ी व केसर्रा पुचायतों की समीक्षा चल रही थी. सिसौना पंचायत से पंचायत सचिव व मुखिया के शिविर में नहीं पहुंचने पर डीडीसी ने कहा कि इस पंचायत में विकास कार्यों में आशंका जाहिर हो रही है. इसलिए सिसौना पंचायत में जांच कमेटी गठित कर दी गयी है.