21 दिसंबर को ऑन लाइन पंजीकरण का दिया जायेगा प्रशक्षिण

21 दिसंबर को ऑन लाइन पंजीकरण का दिया जायेगा प्रशिक्षण अररिया. नागरिक निबंधन प्रणाली के तहत जन्म व मृत्यु संबंधित ऑन लाइन पंजीकरण के लिए अधिकारियों के जरूरी प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 21 दिसंबर को किया जायेगा. प्रशिक्षण में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जायेगी. जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 8:28 PM

21 दिसंबर को ऑन लाइन पंजीकरण का दिया जायेगा प्रशिक्षण अररिया. नागरिक निबंधन प्रणाली के तहत जन्म व मृत्यु संबंधित ऑन लाइन पंजीकरण के लिए अधिकारियों के जरूरी प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 21 दिसंबर को किया जायेगा. प्रशिक्षण में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जायेगी. जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन डीआरडीए सभागार में की जायेगी. प्रशिक्षण में जिले के सभी रजिस्ट्रार अपने अधिनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटरों व लैपटॉप के साथ हिस्सा लेंगे. एक जनवरी से पेंशन लाभुकों के बैंक एकाउंट पर होगा राशि का भुगतान अररिया. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले पेंशन राशि का भुगतान आगामी एक जनवरी से लाभुकों के बैंक खाता के माध्यम से किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा निदेशक बिहार सरकार के आदेश के आलोक में जिला स्तर पर इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभय कुमार ने पेंशन योजना के वैसे जिनके पास अपना बैंक एकाउंट नहीं है. उनसे यह अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी बैंक शाखा में जन धन योजना के तहत खाता खोलवा लें. ताकि पेंशन राशि का भुगतान उनके खाता के माध्यम से किया जा सके. सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कार्रवाई अररिया. अररिया बस स्टैंड से एसएसबी कैंप तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा लगातार व्यवधान उत्पन्न किये जाने की शिकायत पर प्रशासन का सख्त रवैया शनिवार को दिखा. मालूम हो कि सड़क चौड़ीकरण के कारण बिजली खंभों को उखाड़ कर नये जगह लगाने के कार्य में स्थानीय लोग लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इससे चौड़ीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा था. मामले में सख्ती बरतते हुए सदर एसडीओ संजय कुमार, डीएसपी मो कासिम, सीओ अबुल हसन ने शनिवार को चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं करने की अपील की. सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि बिजली के खंभे सरकारी जमीन पर ही गाड़े जा रहे हैं. इसलिए इसका विरोध अनुचित है. उन्होंने जान बूझ कर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version