फाईल 2, अररिया की खबरें. जोगबनी के जीडी मनजीत मश्रिा किये गये सम्मानित

फाईल 2, अररिया की खबरें. जोगबनी के जीडी मनजीत मिश्रा किये गये सम्मानित फोटो:2-इन्हें किया गया सम्मानित प्रतिनिधि, जोगबनीएसएसबी 56 वीं वाहिनी के सी कंपनी के जोगबनी में पदस्थापित जीडी मनजीत मिश्रा उर्फ ललन को उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्यों के लिए डीजी सिल्वर डिस्क से पटना में सम्मानित किया गया. इस आशय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:40 PM

फाईल 2, अररिया की खबरें. जोगबनी के जीडी मनजीत मिश्रा किये गये सम्मानित फोटो:2-इन्हें किया गया सम्मानित प्रतिनिधि, जोगबनीएसएसबी 56 वीं वाहिनी के सी कंपनी के जोगबनी में पदस्थापित जीडी मनजीत मिश्रा उर्फ ललन को उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्यों के लिए डीजी सिल्वर डिस्क से पटना में सम्मानित किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए सी कंपनी जोगबनी के सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी राइजिंग डे के अवसर पर पटना में आइजी पटना फ्रंटीयर ने मनजीत मिश्रा उर्फ ललन को अपने हाथों से डीजी सिल्वर डिस्क प्रदान किया. मनजीत मिश्रा उर्फ ललन को यह डिस्क अष्टधातु की चोरी की गयी मूर्ति को बरामद करने में उनके योगदान के लिए दिया गया. सी कंपनी जोगबनी के सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने अपने जवान को पदक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से जवान काफी प्रोत्साहित होते हैं तथा उनमें सेवा भाव की नयी ऊर्जा उनमें प्रवाहित होती है.

Next Article

Exit mobile version