फाईल 6, अररिया की खबरें. पहल: सामाजिक कुरीतियों को दूर के लिए लोगों ने किया बैठक

फाईल 6, अररिया की खबरें. पहल: सामाजिक कुरीतियों को दूर के लिए लोगों ने किया बैठक फोटो:5- बैठक में उपस्थित स्थानीय लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ीनशामुक्ति को ले जारी जागरूकता अभियान के तहत अररिया प्रखंड के मोती उच्च विद्यालय मदनपुर के परिसर में रविवार को समाज सुधार संगठन ने एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर आदिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:40 PM

फाईल 6, अररिया की खबरें. पहल: सामाजिक कुरीतियों को दूर के लिए लोगों ने किया बैठक फोटो:5- बैठक में उपस्थित स्थानीय लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ीनशामुक्ति को ले जारी जागरूकता अभियान के तहत अररिया प्रखंड के मोती उच्च विद्यालय मदनपुर के परिसर में रविवार को समाज सुधार संगठन ने एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर आदिल हुसैन ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने समाज को नशा मुक्त करने पर विचार विमर्श करते हुए नशामुक्ति के लिए कई उपाय व टिप्स की जानकारी दी गयी. इसमें लोगों को लगा नशे की लत से कैसे उसे दूर किया जाय इस पर भी चर्चा की गयी. कैसे बनाया जाय. इसके साथ ही समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, समाज में फैला भ्रष्टाचार, शिक्षा में गुणवत्ता की कमी आदि पर भी विचार किया गया. इसके अलावा सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए लोगों से कई तरह के सुझाव भी लिये गये. बैठक में चंद्रेश कुमार, मो मिसबाइल इसलाम, मो शाबीर, सुकदेव नेपाली, शंकर सम्राट, गयानंद दास, बंटी भगत, शम्स तबरेज, गयानंद दास, रागीव रिजवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version