सघन छोपमारी अभियान में चोरी की एक बाइक जब्त
सघन छोपमारी अभियान में चोरी की एक बाइक जब्त -शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना से आमजन परेशान-बाइक चोर दिन दहाड़े चोरी की घटना को देते है अंजामप्रतिनिधि किशनगंजशहर व आस पड़ोस के इलाकों में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने शनिवार रात्रि कई […]
सघन छोपमारी अभियान में चोरी की एक बाइक जब्त -शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना से आमजन परेशान-बाइक चोर दिन दहाड़े चोरी की घटना को देते है अंजामप्रतिनिधि किशनगंजशहर व आस पड़ोस के इलाकों में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने शनिवार रात्रि कई स्थानों पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को गिरफ्तार न कर सकी. परंतु स्थानीय मझिया स्थित कमरू ल नामक व्यक्ति के घर में छिपा कर रखे गये बीआर37बी 7048 नंबर की बाइक को जब्त कर अपने साथ थाना ले आयी. रविवार अहले सुबह तक जारी छापेमारी अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को चिह्नित कर लिया है. इसी क्रम में पुलिस ने स्थानीय मझिया निवासी कमरू ल के साथ साथ ओदरा निवासी हिरमो, अमलझाड़ी निवासी राजा व भोंदू आदि के तलाश में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि विगत दिनों स्थानीय पुलिस ने ब्लॉक चौक के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था तथा बिना वैध कागजात के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे कई बाइक को जब्त कर लिया था. परंतु वाहन स्वामियों द्वारा वैद्य कागजात उपलब्ध कराये जाने के बाद पुलिस ने वाहनों क ो मुक्त कर दिया था. परंतु आज भी बिना नंबर के 1 हीरो पेशन व 1 होंडा साइन के स्वामी के द्वारा वैद्य कागजात उपलब्ध न करा पाने से ऐसा प्रतीत होता है कि जब्त दोनों बाइक भी चोरी के ही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को भी लगातार जारी रखेगी.