जुलूस-ए-मुहम्मदी को यादगार बनाने को ले बैठक आयोजित

जुलूस-ए-मुहम्मदी को यादगार बनाने को ले बैठक आयोजित -जुलूस के यात्रा पथ में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा-अमूमन दोपहर के वक्त निकलने वाले जुलूस के समय में बदलाव कर अब जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जायेगा : जाहिदुर्रहमान प्रतिनिधि किशनगंजहजरत मुहम्मद साहेब के जन्म दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:40 PM

जुलूस-ए-मुहम्मदी को यादगार बनाने को ले बैठक आयोजित -जुलूस के यात्रा पथ में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा-अमूमन दोपहर के वक्त निकलने वाले जुलूस के समय में बदलाव कर अब जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जायेगा : जाहिदुर्रहमान प्रतिनिधि किशनगंजहजरत मुहम्मद साहेब के जन्म दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से व जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बुद्धिजीवियों ने एक महती बैठक का आयोजन किया. वयोवृद्ध नेता जाहिदुर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जुलूस के यात्रा पथ में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. परंतु कई असुविधाओं के कारण जुलूस के समय में बदलाव कर दिया गया है. अमूमन दोपहर के वक्त निकलने वाले जुलूस के समय में बदलाव कर अब जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए जाहिदुर्रहमान ने बताया कि स्थानीय बदमे अबद से निकलने वाला जुलूस अपनी यात्रा पथ को पूरा कर पुन: बदमे अदब पहुंच कर समाप्त हो जायेगा. इस मौके पर जुलूस के कमेटी सेक्रेटरी अधिवक्ता मो अली के साथ साथ मो अमजद, मो फारूख, अब्दुस सुभान, आसिफ रब्बानी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version