इंट्री माफिया के वर्चस्व की लड़ाई में घायल सईदुर्रहमान का हुआ सफल ऑपरेशन

इंट्री माफिया के वर्चस्व की लड़ाई में घायल सईदुर्रहमान का हुआ सफल ऑपरेशन फोटो 20 केएसएन 21अस्पताल में भरती सईदुर्रहमानप्रतिनिधि किशनगंजइंट्री माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई के दौरान गोली लगने से घायल हुए सईदुर्रहमान पिता हाजी जमीरूद्दीन इकरचला पांजीपाड़ा निवासी का शनिवार को सफल ऑपरेशन सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:40 PM

इंट्री माफिया के वर्चस्व की लड़ाई में घायल सईदुर्रहमान का हुआ सफल ऑपरेशन फोटो 20 केएसएन 21अस्पताल में भरती सईदुर्रहमानप्रतिनिधि किशनगंजइंट्री माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई के दौरान गोली लगने से घायल हुए सईदुर्रहमान पिता हाजी जमीरूद्दीन इकरचला पांजीपाड़ा निवासी का शनिवार को सफल ऑपरेशन सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में कर दिया गया. जहां घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जाती है. वहीं सईदुर्रहमान के साथी फिरोज आलम के लिखित शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों केा नामजद अभियुक्त बनाया है. हालांकि फिरोज ने अपने आवेदन में मामले को लूटपाट का बताया है. उसने बताया है कि शुक्रवार रात्रि वे किराना दुकान के लिए समान खरीदने निकले थे परंतु इकरचला काली मंदिर के निकट चार अपराधियों ने जब लूटपाट करने की चेष्टा की तो सईदुर्रहमान ने पूरजोर विरोध किया था. इसी क्रम में अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं बंगाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि बंगाल पुलिस की मानें तो इकरचल्ला में गोली नहीं चलने की बात बताते हुए कहा कि मामला इंट्री से जुड़ा है और गोलीबारी किशनगंज में ही हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका खुलासा बहुत जल्द हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version