फाईल 13, अररिया की खबरें.-भूस्वामित्व को ले हुआ खूनी संघर्ष -गांव में दहशत, पुलिस को मिले दर्जनों खोखा व कारतूस फोटो-12 – अवैध हथियार दिखाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बगुलाहा गांव में रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से एक तरफ ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल था. वहीं भू विवाद की जद में आये दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खून से प्यास बुझाने को आतुर थे. हालांकि सूचना पर रानीगंज थाना सहित सीमावर्ती थाना के दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक खूनी संघर्ष शांत हो गया. मौके पर तलाशी अभियान में पुलिस को दर्जनों की संख्या में कारतूस व खोखा मिला है. इसके साथ ही दो देशी बम, दो देशी कट्टा व तीर-धनुष सहित आपत्तिजनक अवैध हथियार जब्त किया गया है. रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना स्थल से पाये गये खोखा व अन्य हथियार को देखते हुए गोली चलाये जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि उमेश यादव के कामत से अवैध हथियार मिला है. इस मामले को लेकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं एसडीपीओ मो कासिम ने कहा कि घटना को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज होगी. घटना में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की बात उन्होंने कही.
BREAKING NEWS
फाईल 13, अररिया की खबरें.-भूस्वामत्वि को ले हुआ खूनी संघर्ष -गांव में दहशत, पुलिस को मिले दर्जनों खोखा व कारतूस
फाईल 13, अररिया की खबरें.-भूस्वामित्व को ले हुआ खूनी संघर्ष -गांव में दहशत, पुलिस को मिले दर्जनों खोखा व कारतूस फोटो-12 – अवैध हथियार दिखाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बगुलाहा गांव में रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से एक तरफ ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल था. वहीं भू विवाद की जद में आये दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement