फाईल 18, अररिया की खबरें. जब्त डीजल मामले में प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार सभी लोग भेजे गये जेल
फाईल 18, अररिया की खबरें. जब्त डीजल मामले में प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार सभी लोग भेजे गये जेल प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा जब्त किये गये लगभग 250 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किये गये पांच लोगों के खिलाफ एमओ अजीत कुमार झा के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 727/15 दर्ज किया गया है. […]
फाईल 18, अररिया की खबरें. जब्त डीजल मामले में प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार सभी लोग भेजे गये जेल प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा जब्त किये गये लगभग 250 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किये गये पांच लोगों के खिलाफ एमओ अजीत कुमार झा के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 727/15 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार पांचों लोगों को जिनमें परमानंद यादव पिता कृत्यानंद यादव, वृक्ष यादव पिता छेदी लाल यादव, उपेंद्र यादव पिता फूल यादव, भेडि़यारी वार्ड संख्या पांच रानी जिला मोरंग नेपाल व चंचल कुमार यादव पिता कृत्यानंद यादव पलासी, कला नंद यादव पिता स्व आनंद यादव समौल निवासी शामिल हैं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.