फाईल-19,अररिया की खबरें. रेलवे बैरियर से टकराया ट्रक, साढ़े पांच घंटा तक 327 ई रहा जाम – घना कुहासा बना दुर्घटना का कारण, गुमटी के पास पर्याप्त रौशनी की मांग

फाईल-19,अररिया की खबरें. रेलवे बैरियर से टकराया ट्रक, साढ़े पांच घंटा तक 327 ई रहा जाम – घना कुहासा बना दुर्घटना का कारण, गुमटी के पास पर्याप्त रौशनी की मांग फोटो : 16- रेलवे गुमटी पर फंसा ट्रक व लगा जाम प्रतिनिधि, अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर रेलवे गुमटी एस 45 के बेरियर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:28 PM

फाईल-19,अररिया की खबरें. रेलवे बैरियर से टकराया ट्रक, साढ़े पांच घंटा तक 327 ई रहा जाम – घना कुहासा बना दुर्घटना का कारण, गुमटी के पास पर्याप्त रौशनी की मांग फोटो : 16- रेलवे गुमटी पर फंसा ट्रक व लगा जाम प्रतिनिधि, अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर रेलवे गुमटी एस 45 के बेरियर से अनियंत्रित ट्रक टकरा गया. जिसके कारण साढ़े पांच घंटे तक 327 ई पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी अनुसार रविवार की सुबह साढ़े छह बजे घने कुहासे के कारण ट्रक संख्या जेएच 16 ए 9116 का चालक रेलवे गुमटी के बंद बैरियर को नहीं देख पाया परिणाम यह हुआ कि ट्रक बैरियर से जा टकरायी. बैरियर और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटी का बैरियर मुड़ गया जबकि ट्रक के दायां चक्का का स्पेंडल टूट कर अलग हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़ कर वाहन चालक फरार हो गया. क्यों हुई दुर्घटना दुर्घटना के कारणों की बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना कुहासा दुर्घटना का मुख्य कारण बना. जबकि बैरियर के पास पर्याप्त रोशनी नहीं रहने के कारण भी बंद बैरियर पर वाहन चालक की नजर नहीं पड़ना भी दुर्घटना का कारण हो सकता है. बैरियर के पास चार लाइट लगा हुआ है. जिसमें से दो लाइट कई माह से खराब पड़ा हुआ है. घटना के समय उपस्थित गेट मेन प्रवीण कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 55733 कटिहार से जोगबनी आ रही थी. इसलिए बैरियर को बंद रखा गया था. आवागमन रहा बाधित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैरियर और ट्रक के बीच की टक्कर इतना जबरदस्त था कि जोरदार आवाज हुआ. आवाज को सुन कर आस- पास के ग्रामीण जमा हुए. भीड़ जमा होता देख वाहन चालक ट्रक को रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया. एनएच 327 ई अररिया रानीगंज सड़क पर बैजनाथपुर गुमटी के पास ट्रक के फंसे रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगी रही. वाहनों का जाम में फंसे रहने के कारण यात्रियों को भी अपने रोज मर्रा के कामों पर जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा या फिर रेलवे गुमटी से लेकर अररिया तक का सफर पैदल तय करना पड़ा. एंबुलेंस आदि वाहन भी जाम में फंसे रहे. पहुंचे पदाधिकारी लिया जायजा, क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक सूचना पाकर फारबिसगंज रेलवे के एसएससी शलेंद्र कुमार शेखर , पर्मानेंट वे इंस्पेक्टर संगीत कुमार मुंशी रेलवे कर्मियों के साथ गिदरिया गुमटी पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंचे कर्मियों ने क्षतिग्रस्त बैरियर को खोल कर हटाया व सेफ्टी चेन लगा कर वाहनों के परिचालन को रोक कर रखा. जबकि गुमटी के पास ट्रैक पर रेलवे के परिचालन को काउसन के रूप में निकाला गया. ट्रेन बहुत ही कम गति में गुमटी के पास से निकाला गया.सूचना पाकर पूर्णिया के रेलवे जीआरपी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का मुआयना किया. इस बीच स्थानीय थाना के ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती भी स दल बल घटना पर पहुंचे और क्रेन की मदद से सड़क पर फंसे ट्रक को निकाला गया. ट्रक के निकलने के साथ ही एनएच 327 ई पर आवागमन सामान्य हो पाया. इस बीच उपस्थित ग्रामीणों ने बराबर दुर्घटना की बात कह ओवर ब्रिज बनाने की मांग प्रशासन से की है. ट्रक व चालक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी रेलवे पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया. जबकि गेट मेन दीपक कुमार सिंह के बयान पर लापरवाही से ट्रक चलाने व रेलवे की संपत्ति के नुकसान को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version