एसएसबी ने मनाया 53 वां स्थापना दिवस

एसएसबी ने मनाया 53 वां स्थापना दिवस फोटो 20 केएसएन 22समारोह को संबोधित करते एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट राजवर्धन सिंह रावत व अन्य प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)एसएसबी का 53 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. इस दौरान एसएसबी वाहिनी मुख्यालय एवं सीमा पर मौजूद बीओपी में कई कार्यक्रम हुए. मुख्य कार्यक्रम पावर हाउस स्थित वाहिनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:28 PM

एसएसबी ने मनाया 53 वां स्थापना दिवस फोटो 20 केएसएन 22समारोह को संबोधित करते एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट राजवर्धन सिंह रावत व अन्य प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)एसएसबी का 53 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. इस दौरान एसएसबी वाहिनी मुख्यालय एवं सीमा पर मौजूद बीओपी में कई कार्यक्रम हुए. मुख्य कार्यक्रम पावर हाउस स्थित वाहिनी के मुख्यालय में हुआ. जहां स्कूली बच्चों व एसएसबी जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट राजवर्धन सिंह रावत ने एसएसबी की स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर प्रकाश डाला. 1963 के चीन युद्घ के बाद भारत वासियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गठित एसएसबी अपने स्थापना काल के बाद से पर्वतीय इलाकों में सामाजिक चेतना अभियान के जरिये सक्रिय रही. परंतु कारगिल युद्घ के बाद एक सीमा एक बल के सिद्घांत को मानते हुए 2002 में एसएसबी को गृह मंत्रालय के अधीन करते हुए 1751 किमी लंबी भारत नेपाल सीमा पर तैनात कर दिया गया. फिर 2004 में 699 किमी लंबी भारत भूटान सीमा पर एसएसबी की तैनाती हुई. इस दौरान सीमा पर सक्रियता के साथ सीमा क्षेत्र के गांवों में कई कायार्ें के जरिये आम जन से जोड़ने का प्रयास हुआ. श्री रावत ने एसएसबी के स्वर्णिम इतिहास का वर्णन करते हुए आने वाले दिनों के सुखद रहने की कामना की. इस दौरान सीओ मो इस्माइल, सहायक कमांडेंट प्रवीण हांसदा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में एसएसबी द्वारा गोद लिये गये सेंट फ्रांसिस स्कूल एवं मध्य विद्यालय लोधा के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति की. वहां वीपेंद्र कुमार क्षेत्री द्वारा किया गया संचालन सराहा गया. कार्यक्रम में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष विजय कुमार, बीएसएनएल एसडीओ शम्स जेड, अरूण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version