एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार से भी है जुड़ा : नेगी

एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार से भी है जुड़ा : नेगी फोटो 20 केएसएन 4कार्यक्रम को संबोधित करते 12 वीं वाहिनी के प्रभारी सेनानायक डीबी नेगी व अन्य प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने रविवार को अपना 53 वर्षगांठ मनाया गया. 12वीं वाहिनी की सी कंपनी दिघलबैंक द्वारा मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:43 PM

एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार से भी है जुड़ा : नेगी फोटो 20 केएसएन 4कार्यक्रम को संबोधित करते 12 वीं वाहिनी के प्रभारी सेनानायक डीबी नेगी व अन्य प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने रविवार को अपना 53 वर्षगांठ मनाया गया. 12वीं वाहिनी की सी कंपनी दिघलबैंक द्वारा मध्य विद्यालय दिघलबैंक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी सेनानायक डीबी नेगी ने किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने एसएसबी के स्थापना एवं उसके इतिहास पर विस्तार से चर्चा की . श्री नेगी ने कहा कि सीमा सुरक्षा और बंधुत्व के साथ साथ सेवा भावना को लेकर हमारे जवान अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करता है एवं सामाजिक सरासेकार का भी निर्वहन करती है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच एसएसबी यूनिफार्म, कलम एवं चॉकलेट वितरित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय मुखिया राम प्रसाद सिंह ने एसएसबी के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से सीमा क्षेत्र में एसएसबी की तैनाती हुई है तब से इलाके में शांति और सुरक्षा का वातावरण स्थापित हुआ है. इस अवसर पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान, सहायक सेनानायक एसएसबी मल्लाह, कंपनी प्रभारी नरेंद्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक दिलीप सिंह, रंजीत कुमार, आरती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version