बच्चों के व्यक्तत्वि के सर्वांगीण विकास में शक्षिकों की अहम भूमिका : एसडीओ

बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका : एसडीओ फोटो 20 केएसएन 12,13दीप प्रज्वलित करते एसडीओ मो शफीक आलम, एएसपी अनिल कुमार व निदेशक सरयू मिश्रा, नृत्य प्रस्तत करती छात्रा प्रतिनिधि किशनगंजबच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में योग्य शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. ये शिक्षक ही है जो बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:43 PM

बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका : एसडीओ फोटो 20 केएसएन 12,13दीप प्रज्वलित करते एसडीओ मो शफीक आलम, एएसपी अनिल कुमार व निदेशक सरयू मिश्रा, नृत्य प्रस्तत करती छात्रा प्रतिनिधि किशनगंजबच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में योग्य शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. ये शिक्षक ही है जो बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ते है व व्यक्तित्व में निखार लाते हैं. ये बातें एसडीओ मो शफीक आलम ने ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कही. समारोह की शुरूआत एसडीओ शफीक आलम, एएसपी अनिल कुमार तथा स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की तथा झंडोतोलन भी किया गया. समारोह में बोलते अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम ने कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में काफी महत्व है. लेकिन शिक्षा के साथ साथ खेलकूद एवं पारिवारिक विकास भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का शैक्षणिक माहौल काफी अच्छा है और छात्र भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे और न्यायालय एवं सरकार के अनुसार तय मापदंडों का अक्षरश: पालन करें. समारोह में बोलते हुए एएसपी अनिल कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर देश का विकास टिका है और इसलिए उनके भविष्य को संवारने में शिक्षकों, अभिभावकों तथा समाज का भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वहीं ओपीएस विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक रूप से पिछड़े सीमांचल के इस जिला में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के लिए विद्यालय की स्थापना की गयी थी. अपनी स्थापना के बाद से ओपीएस इस दिशा में लगातार काम कर रहा है और आज यह जिला का अग्रणी विद्यालय है. शिक्षा के प्रति आज भी लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है और इसके लिए समाज में रहने वाले हर व्यक्ति को अपनी अपनी भूमिका का निर्वाहण करना चाहिए. खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, ऑरेंज लोटिंग रेस, रिले रेस, पीचरबैलेंस रेस, फलावर मेकिंग रेस, नेकलेस रेस, म्यूजिकल चेयर जैसे खेलकूदों का प्रदर्षन किया गया़ समारोह के बाद विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के आलोक कुमार मिश्रा, बड़ी संख्या में अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे. आज विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version