फाईल 27, अररिया की खबरें.
फाईल 27, अररिया की खबरें. मारपीट में चार लोग घायलप्रतिनिधि,अररिया मदनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मोहन पुर रंगदाहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में कमरुज्जमा, मो मुजाहीद हुसैन, मो सद्दाम […]
फाईल 27, अररिया की खबरें. मारपीट में चार लोग घायलप्रतिनिधि,अररिया मदनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मोहन पुर रंगदाहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में कमरुज्जमा, मो मुजाहीद हुसैन, मो सद्दाम आलम व आरिफ हुसैन शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है. सड़क हादसे में तीन घायल प्रतिनिधि,अररियाअररिया कॉलेज के समीप एक बाइक चालक असंतुलित हो गिर गया. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करया गया. जानकारी अनुसार गैयारी निवासी मो मुर्शिद रानीगंज से अररिया लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक असंतुलित होने से व गिर गया. वहीं अन्य सड़क हादसे में हडि़याबारा निवासी मो इजहार व जोकीहाट निवासी बीवी साबीहा घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.