जाम से शहर परेशान, प्रशासन बना मूकदर्शक

जाम से शहर परेशान, प्रशासन बना मूकदर्शक फोटो:1- जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि, फारबिसगंजइन दिनों फारबिसगंज शहर में सुबह हो या शाम, जाम की समस्या से शहर वासी परेशान हैं. लेकिन दूसरी ओर इस जाम की महा समस्या के आगे प्रशासन लाचार दिख रहा है. प्रशासन जाम की समस्या के निदान के प्रति कोई दिलचस्पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:41 PM

जाम से शहर परेशान, प्रशासन बना मूकदर्शक फोटो:1- जाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि, फारबिसगंजइन दिनों फारबिसगंज शहर में सुबह हो या शाम, जाम की समस्या से शहर वासी परेशान हैं. लेकिन दूसरी ओर इस जाम की महा समस्या के आगे प्रशासन लाचार दिख रहा है. प्रशासन जाम की समस्या के निदान के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इसके कारण आम लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों को दो या चार चक्का वाहन से ही नहीं पैदल भी चलने में परेशानी हो रही है. शहर की मुख्य सड़क, सदर रोड, सुभाष चौक, रेफरल अस्पताल मोड़, राममनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड, काली मेला मोड़, पटेल चौक सहित विभिन्न मार्गों से गुजरना मुश्किल साबित हो रहा है. यहां तक सुभाष चौक से लोग पटेल चौक आने के लिए बाइपास सड़क से सफर करना ज्यादा मुनासिब समझते हैं. प्रत्येक दिन सड़क पर लगे लंबे जाम में न केवल आम लोग बल्कि एंबुलेंस व स्कूल बस भी अक्सर फंसा करते हैं. इसके कारण शहर के लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version