बगुलाहा भू-विवाद को ले तीन मामले हुए दर्ज

बगुलाहा भू-विवाद को ले तीन मामले हुए दर्ज – आर्म्स एक्ट को ले थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, रानीगंजबगुलाहा भू विवाद व अवैध हथियार की जब्ती को लेकर रानीगंज थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आर्म्स एक्ट व अन्य आरोपों के तहत पांच लोगों के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:41 PM

बगुलाहा भू-विवाद को ले तीन मामले हुए दर्ज – आर्म्स एक्ट को ले थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, रानीगंजबगुलाहा भू विवाद व अवैध हथियार की जब्ती को लेकर रानीगंज थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आर्म्स एक्ट व अन्य आरोपों के तहत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं बगुलाहा कबिलासा वार्ड संख्या तीन निवासी सोनेलाल मरांडी ने आठ नामजद व 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जबकि दिनेश यादव के ट्रैक्टर चालक धीरेंद्र यादव ने 19 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर ट्रैक्टर जलाने व तीर-धनुष से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया हैै. तीनों मामलों को लेकर रविवार को क्रमश: कांड संख्या 280/15, 281/15 व 282/15 दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कबिलासा संथाली टोला में भू-विवाद व आदिवासियों द्वारा ट्रैक्टर जलाने की सूचना पर सशस्त्र बल व पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो उमेश यादव, दिनेश यादव व अशोक यादव के कामत को 40 से 50 की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग तीर-धनुष लेकर चारों तरफ से घेरे हुए था. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. संबंधित कामत व आसपास का विधिवत तलाशी के क्रम में एक मास्केट रायफल, एक 12 बोर का देशी बंदूक, एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक देसी बम, 315 बोर का नौ कारतूस, 12 बोर का एक कारतूस व 16 खोखा जब्त की गयी. इस मामले में बगुलाहा निवासी अशोक यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, धीरेंद्र यादव व पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज निवासी रतन ऋषिदेव सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोनेलाल मरांडी ने कहा कि रविवार की सुबह शौच को लेकर गये ग्रामीण नीरज सोरेन विवादित भूखंड पर हरवे हथियार से लैश दिनेश यादव, उमेश यादव, अशोक यादव, कुमोद यादव उर्फ सैंटा यादव, पृथ्वी यादव, डोमी यादव, शत्रुघ्न यादव ,धीरेन्द्र यादव व अन्य 30-40 की संख्या में अज्ञात लोग गेहूं की बुआई कर रहे हैं. विरोध करने पर सभी लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. नीरज ने जान बचा कर गांव वालों को इसकी सूचना दी. वहीं ट्रैक्टर चालक धीरेंद्र यादव ने राजो सोरेन, सोनेलाल मरांडी, अनंत मुर्मू, दिनेश टुड्डू व मुंशी मुर्मू सहित 19 आदिवासी समुदाय के लोगों पर तीर से जानलेवा हमला करने के साथ ही ट्रैक्टर जलाने का आरोप लगाया है. -भू-विवाद के मामले में सात गिरफ्तार प्रतिनिधि, रानीगंजरविवार को बगुलाहा गांव में हुए भू विवाद के मामले में दोनों पक्ष के सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. इसमें बगुलाहा निवासी कुमोद यादव उर्फ सैंटा यादव, धीरेद्र यादव, रतन ऋषिदेव, नीरज सोरेन, चंदन कुमार व सोनेलाल मरांडी शामिल हैं. हालांकि आर्म्स एक्ट के मामले में धीरेंद्र यादव व रतन ऋषिदेव का नामजद हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आर्म्स एक्ट के मामले में दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. घटना के बाद से ही एसआई देवेंद्र हांसदा पुलिस बल के साथ गांव में मुस्तैद हैं.

Next Article

Exit mobile version