खसरा से एक बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक अक्रांत

खसरा से एक बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक अक्रांत फोटो:5- अक्रांत बच्चों के साथ मौजूद गांव की महिलाएं प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के मंसूरी टोला वार्ड संख्या पांच में खसरा की चपेट में आ कर एक बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है जबकि एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:12 PM

खसरा से एक बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक अक्रांत फोटो:5- अक्रांत बच्चों के साथ मौजूद गांव की महिलाएं प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के मंसूरी टोला वार्ड संख्या पांच में खसरा की चपेट में आ कर एक बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी खसरा से अक्रांत हैं. जानकारी अनुसार मंसूरी टोला के वार्ड संख्या पांच निवासी मो सलाम आलम के तीन वर्षीय पुत्री आसमा खातून की मौत खसरा की चपेट में आने के कारण रविवार को हो गयी . जबकि मो सलाम का एक पुत्र व एक पुत्री अभी भी खसरा की चपेट में हैं. इन बच्चों के चेहरा पर अब भी बहन की मौत का गम दिखायी पड़ता है तो बीमारी का खौफ भी चेहरा पर नजर आता है. जबकि मृतक आसमा खातून की मां नजबुन खातून ने बताया कि पति दिल्ली में हैं. उन्हें सूचना दे दी गई है वे भी घर लौट रहे हैं. इधर मौत की सूचना पाकर खसरा से अक्रांत बच्चों के परिजनों में भी भय व्याप्त हो गया . हालांकि अब तक किसी भी प्रकार का चिकित्सीय टीम खसरा प्रभावित गांव में नहीं पहुंचा है. कई परिवार के बच्चे हैं अक्रांत मो साजन उम्र एक वर्ष, मो असजद आलम उम्र दो वर्ष, सफीना खातून उम्र दो वर्ष, मो उजेर छह माह, नासरीन खातून डेढ़ वर्ष, दिलवर मंसूरी उम्र चार वर्ष, नाजरीन खातून उम्र तीन वर्ष, मो रकीब मंसूरी डेढ़ वर्ष, उमेरा खातून डेढ़ वर्ष, अफरोजा दो वर्ष, लाडली खातून छह माह, मो जमशेद चार वर्ष व शहबाज आलम तीन वर्ष आदि खसरा से अक्रांत हैं . जन प्रतिनिधियों ने की मंसूरी टोला में चिकित्सकों की टीम भेजने की मांगइधर मंसूरी टोला में खसरा प्रभावितों की संख्या को देखते हुए गांव में चिकित्सीय टीम भेजने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. जबकि मुखिया पानो देवी, सरपंच प्रतिनिधि दाउद मंसूरी, मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार मंडल अन्य प्रतिनिधियों ने गांव में अनुभवी चिकित्सकों का दल भेजने की मांग जिला प्रशासन से की है.क्या कहते हैं सिविल सर्जन खसरा से पीड़ित मंसूरी टोला में टीम भेजे जाने के संबंध में सिविल सार्जन डॉ नवल किशोर ओझा ने बताया कि एसएमओ को सूचना दे दी गई है. मंगलवार की सुबह सेंपलिंग की टीम मंसूरी टोला पहुंच कर उपचार का काम शुरू कर देगी

Next Article

Exit mobile version