28 दिसंबर तक नियोजन पत्र करें नर्गित : डीइओ

28 दिसंबर तक नियोजन पत्र करें निर्गत : डीइओ किशनगंज. उर्दू एवं बांग्ला शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई को हर हाल में 28 दिसंबर तक नियोजन पत्र निर्गत कर देना है. निर्धारित तिथि तक नियोजन पत्र निर्गत नहीं करने वाले नियोजन इकाई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभाग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:44 PM

28 दिसंबर तक नियोजन पत्र करें निर्गत : डीइओ किशनगंज. उर्दू एवं बांग्ला शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई को हर हाल में 28 दिसंबर तक नियोजन पत्र निर्गत कर देना है. निर्धारित तिथि तक नियोजन पत्र निर्गत नहीं करने वाले नियोजन इकाई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभाग से मिले निर्देश के आलोक में डीइओ मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि 28 दिसंबर तक नियोजन पत्र वितरण से पहले नियोजन संबंधी सभी प्रक्रिया मसलन पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई से संबंधित मेधा सूची का अनुमोदन और अनुमोदित मेधा सूची का सार्वजनिकीकरण कार्य निश्चित रूप से करना है. उन्होंने बताया कि अंतिम मेधा सूची को जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर भी अपलोड करना अनिवार्य होगा जिससे नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रही. ज्ञात हो कि जिले में उर्दू विषय के लिए 529 एवं बंगला के लिए 29 पदों के लिए नियोजन किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version