80 हजार रुपये जुर्माना वसूला
80 हजार रुपये जुर्माना वसूला ठाकुरगंज. बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को बड़े पैमाने पर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान से बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड एवं एनजीपी […]
80 हजार रुपये जुर्माना वसूला ठाकुरगंज. बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को बड़े पैमाने पर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान से बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड एवं एनजीपी अलुआबाड़ी रेल खंड में चले इस अभियान में 232 यात्रियों से 79810 रुपये वसूले गये. इस अभियान में सीनियर डीसीएम के एरिया मैनेजर पार्थोसिल, सीएमआई अनुपम प्रियदर्शी, राजदीप वसु के अलावे एंटी फ्रांड स्काउट के सलीम सिद्दिकी, आरपीएफ के सीनियर सिक्यूरिटी कमिश्नर के अलावे बड़ी संख्या में टीटीई एवं आरपी जवान थे.