बाजार डाक घर में सीबीएस सुविधा आरंभ

बाजार डाक घर में सीबीएस सुविधा आरंभ किशनगंज. पोस्ट ऑफिस में खाता धारकों की सुविधा के लिए सीबीएस की सुविधा शुरू कर दी गयी है. खाताधारक किसी भी डाक घर से अपने खाता में रूपये का लेन-देन कर सकते हैं. जल्द ही निकट भविष्य में इन्हें एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:00 PM

बाजार डाक घर में सीबीएस सुविधा आरंभ किशनगंज. पोस्ट ऑफिस में खाता धारकों की सुविधा के लिए सीबीएस की सुविधा शुरू कर दी गयी है. खाताधारक किसी भी डाक घर से अपने खाता में रूपये का लेन-देन कर सकते हैं. जल्द ही निकट भविष्य में इन्हें एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी. उक्त बातें डाक अधीक्षक पूर्णिया अरविंद कुमार सिंह ने कही. मौका था किशनगंज बाजार स्थित डाक घर में सीबीएस सुविधा की शुरूआत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया डाक विभाग प्रमंडल का यह 23वां डाक घर है जहां इस सुविधा की शुरूआत की गयी है. साथ ही इस मामले में पूर्णिया डाक प्रमंडल बिहार में शीर्ष स्थान पर है. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आधुनिक तकनीक की इस दौर में डाक घर का स्वरूप भी बदल रहा है और डाकघर में भी खाताधारकों को आधुनिक से आधुनिक सुविधा उपलबध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि खाता धारकों को अब प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बीमा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. समारोह की शुरूआत में डाक अधीक्षक ने फीता काट कर की और इसके बाद केक भी काटा गया. इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक किशनगंज निर्मल कुमार श्रीवास्तव, उपडाकपाल किशनगंज बाजार सैयद आलम, डा सहायक नीति प्रसाद सिंह, अभिकर्ता पंकज कुमार, राजेश जैन, मनोज कुमार, बेलाल अंसारी, चंदा देवी, कोमल वैद, असीम दास सहित डाक कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version