बढ़ते आपराधिक घटना को ले अभाविप ने डीएसपी का पुतला फूंका
बढ़ते आपराधिक घटना को ले अभाविप ने डीएसपी का पुतला फूंका फोटो:14-पुतला फूंकते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल में बढ़ते चोरी व आपराधिक घटना को लेकर अभाविप फारबिसगंज सदस्यों द्वारा डीएसपी अजीत कुमार सिंह का पुतला सोमवार को स्थानीय स्टेशन चौक समीप फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण […]
बढ़ते आपराधिक घटना को ले अभाविप ने डीएसपी का पुतला फूंका फोटो:14-पुतला फूंकते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल में बढ़ते चोरी व आपराधिक घटना को लेकर अभाविप फारबिसगंज सदस्यों द्वारा डीएसपी अजीत कुमार सिंह का पुतला सोमवार को स्थानीय स्टेशन चौक समीप फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने किया. पुतला दहन करते हुए सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, डीएसपी मुर्दाबाद, बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाओ, छात्र उठा है अब ललकार नहीं सहेगा अत्याचार आदि गगन भेदी नारे उनके विरोध में लगाये. इससे पूर्व सदस्यों ने स्थानीय जेपी भवन से मार्च जुलूस निकाला जो नगर भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पर पुतला दहन में परिणत हो गया. मौके पर अभाविप के जिला संयोजक ललित कुमार व विभाग संयोजक सत्यवान मालाकार ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि विगत दिनों में शहर में आपराधिक घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है तथा प्रशासनिक पदाधिकारी मुक दर्शक बन कर बैठी है. वहीं उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र की संवेदन शीलता को ध्यान में रखते हुए शहर में तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी नियुक्त होने चाहिए व वरीय पुलिस पदाधिकारी से आंदोलन के माध्यम से मांग भी की है. मौके पर मंजीत मिश्रा, सत्या ठाकुर, प्रेम केसरी, अमित सिंह, करण सिंह, सूरज चौधरी, राहुल राम, अक्षय सिंह, कार्तिक सिंह, राजन तिवारी, नीरज निराला, गोपाल राय, अमन, आलोक पासवान, उज्ज्वल कुमार, रूपेश यादव, जयंत सिंह सहित सैकड़ों अभाविप सदस्यों मौजूद थे.