स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती ने अपना 51 स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपक सिन्हा, अपने आप वुमेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:32 PM

स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती ने अपना 51 स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपक सिन्हा, अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड की निदेशक रुचिरा गुप्ता, हरिहर बॉयवाला व ललिता बॉयवाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों सहित अभिभावकों व गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर ली अकादमी के प्राचार्य शिव नारायण दास, मानिक चंद जैन, वीणा कुमारी, गरिमा जैन, डॉ अनुज प्रभात, अनुराग, अंजनी गौतम, प्राचार्य मोहन साह, दीनानाथ झा, श्याम नंदन सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version