पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्ताव के लिए आज से शुरू करेंगे डाटा बनाना
अररिया : आगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है. राज्य चुनाव आयोग के हालिया निर्देश से ये स्पष्ट हो चुका है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से आरक्षण होगा. इसके लिए जिला स्तर पर कैंप लगा कर आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. […]
अररिया : आगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है. राज्य चुनाव आयोग के हालिया निर्देश से ये स्पष्ट हो चुका है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से आरक्षण होगा. इसके लिए जिला स्तर पर कैंप लगा कर आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
तैयार प्रस्ताव का अनुमोदन पटना में 12 जनवरी 2016 को होना है.
जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 218 मुखिया व इतनी ही संख्या में ग्राम कचहरी सरपंच के अलावा 30 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव होना है. साथ ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों, वार्ड सदस्यों व पंचों का भी चुनाव होगा. सभी पदों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है.