अनियंत्रित बोलेरो घुसा दुकान में – एक महिला सहित चार बच्चे घायल, एक बच्चे की हुई मौत – आक्रोशितों ने बोलेरो चालक को बनाया बंधक – पांच घंटे की मशक्कत के बाद चालक व एक अन्य को सौंपा गया पुलिस को फोटो: 4 से 10 तक प्रतिनिधि, अररियाशहर के वार्ड नंबर 29 स्थित कुलहयातुस सालेहात शिक्षण संस्थान के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो मंगलवार को एक किराना दुकान में घुस गया. इससे चार बच्चे व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत पूर्णिया में हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को कब्जे में ले लिया. बोलेरो को आक्रोशितों द्वारा तोड़-फोड़ किया गया. लोगों में इतना आक्रोश था कि मौके पर यदि एसडीपीओ मो कासिम स दल बल नहीं पहुंचते तो बोलेरो में आक्रोशित लोगों द्वारा आग लगा दी जाती. घटनास्थल पर एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ अररिया रतन कुमार दास भी पहुंचे. घटनास्थल पर मिली जानकारी अनुसार सड़क किनारे मो नजीर की किराना दुकान है. जिसे उसकी पत्नी बीवी हमीदा चलाती है. दुकान के आगे परिवार के बच्चे के साथ हमीदा बैठी थी. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो संख्या डब्ल्यू बी 74-एस- 7057 दुकान में घुस गयी. जिससे चार बच्चे व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बोलेरो चालक व अन्य एक भागने लगे तो आक्रोशितों ने दोनों को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. इधर घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीवी हमीदा व फारूख की चार वर्षीय पुत्री जिकरा को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. इलाज के दौरान जिकरा की मौत हो गयी. लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी वाहन में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच लोगों इस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. एसडीपीओ ने लोगों को जब भरोसा दिया कि चालक पर हत्या का मामला दर्ज होगा. तब भीड़ शांत हुई. घटना लगभग 12 बजे दिन में घटी. आक्रोशित लोग रह-रह कर उत्तेजित हो रहे थे. एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ व जोकीहाट थानाध्यक्ष जनीफ उद्दीन, पुलिस निरीक्षक रमेश कांत चौधरी सहित पुअनि सीके टुडू, प्रमोद कुमार सहित पुलिस जवान लगातार आक्रोशितों को समझाने-बुझाने में व्यस्त रहे. लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद चालक व एक अन्य को आक्रोशितों ने पुलिस को सुपुर्द किया. -ये हुए घायल 1. बीवी हमीदा पति नाजिर-उम्र 40 वर्ष2. बीवी उजाला पिता मो मोअज्जम- उम्र आठ वर्ष3. अरम फलक पिता अफजल आलम- उम्र दो वर्ष4. आजाद पिता सुफियाना- उम्र दो वर्षमृतक जिकरा पिता फारुख – उम्र चार वर्ष इलाज के दौरान मौत हो गयी
अनियंत्रित बोलेरो घुसा दुकान में – एक महिला सहित चार बच्चे घायल, एक बच्चे की हुई मौत
अनियंत्रित बोलेरो घुसा दुकान में – एक महिला सहित चार बच्चे घायल, एक बच्चे की हुई मौत – आक्रोशितों ने बोलेरो चालक को बनाया बंधक – पांच घंटे की मशक्कत के बाद चालक व एक अन्य को सौंपा गया पुलिस को फोटो: 4 से 10 तक प्रतिनिधि, अररियाशहर के वार्ड नंबर 29 स्थित कुलहयातुस सालेहात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement