आइपीपी द्वितीय प्रशक्षिण का हुआ समापन

आइपीपी द्वितीय प्रशिक्षण का हुआ समापन-हमारा गांव हमारी योजना पर हुई चर्चा -बीपीटी को मिला चार दिवसीय प्रशिक्षण फोटो: 19 -मौके पर मौजूद पीओ व अन्य प्रतिनिधि, रानीगंज प्रखंड परिसर स्थित आइटीसी भवन में मंगलवार को आइपीपीइ के तहत द्वितीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. बीपीटी के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 19 दिसंबर को हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:44 PM

आइपीपी द्वितीय प्रशिक्षण का हुआ समापन-हमारा गांव हमारी योजना पर हुई चर्चा -बीपीटी को मिला चार दिवसीय प्रशिक्षण फोटो: 19 -मौके पर मौजूद पीओ व अन्य प्रतिनिधि, रानीगंज प्रखंड परिसर स्थित आइटीसी भवन में मंगलवार को आइपीपीइ के तहत द्वितीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. बीपीटी के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 19 दिसंबर को हुआ था. ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रत्येक वार्ड में सघन सहभागी नियोजन अभ्यास के द्वारा मनरेगा का श्रम बजट व अन्य योजना के निर्माण में संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में हमारा गांव हमारी योजना के उद्देश्य पर चर्चा की गयी. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पीओ स्वतंत्र कुमार, जीविका के अविनाश कुमार, प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक रत्नाकर भारती, ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुमार, अशोक कुमार व पवन कुमार सहित सभी प्रतिभागी मौजूद थे. पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार, जीविका मित्र, विकास मित्र व सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. -एक वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, रानीगंजविभिन्न मामलों में एक वारंटी को रानीगंज पुलिस ने बेंगवाही से गिरफ्तार किया. मंगलवार को गिरफ्तार वारंटी रंजन मंडल को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. -अतिक्रमण से सिकुड़ने लगा एनएच व एसएच -मुख्यालय में लगने लगा नियमित सड़क जाम प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय के विभिन्न सड़क अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है. इससे यातायात अवरुद्ध होने लगा है. खासकर काली मंदिर चौक, भरगामा मोड़ व पुरानी हाट के समीप नियमित तौर पर लोग सड़क जाम की समस्या जूझने को मजबूर हैं. एनएच व एसएच के कारण मुख्यालय में भारी वाहनों का परिचालन बढ़ने लगा है. वहीं छोटे वाहनों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन समय के साथ अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क की चौड़ाई घटने लगा है. इससे सड़क पर वाहनों का भारी दबाव बन गया है. स्थानीय व्यवसायियों ने मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है. -बढ़ने लगा ठंड व कोहरा का असर -थमने लगी वाहनों की रफ्तार प्रतिनिधि, रानीगंज क्षेत्र में ठंड व कोहरा का असर बढ़ने लगा है. शाम ढलते ही सड़क पर वाहनों की रफ्तार थमने लगी है. वहीं लोग अपने-अपने घरों में दुबकने लगे हैं. बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री परवान पर है. हालांकि आर्थिक तौर पर समृद्ध लोगों के पास सर्दी से बचने के अनेक उपाय है. लेकिन गरीब-गुरबों के लिए कंपकंपाती ठंड परेशानी का सबब बना हुआ है. खास कर सार्वजनिक स्थलों पर रात गुजारने वाले नि:सहाय लोग किसी मददगार की ओर निगाहें लगाये बैठे हैं. प्रशासनिक तौर पर ठंड से बचाव को लेकर अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. वहीं सामाजिक स्तर से लोग एक दूसरे को मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version