दी गयी पारिवारिक लाभ की राशि
दी गयी पारिवारिक लाभ की राशि प्रतिनिधि, अररिया प्रशासनिक सहनशीलता व संवेदनशीलता घटनास्थल पर नजर आया. मृत बच्ची जिकरा के पिता फारुख को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल बीवी हमीदा के पति नाजिर को 12 हजार 700 रुपये दिया गया. एसडीओ संजय कुमार […]
दी गयी पारिवारिक लाभ की राशि प्रतिनिधि, अररिया प्रशासनिक सहनशीलता व संवेदनशीलता घटनास्थल पर नजर आया. मृत बच्ची जिकरा के पिता फारुख को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल बीवी हमीदा के पति नाजिर को 12 हजार 700 रुपये दिया गया. एसडीओ संजय कुमार से मिली जानकारी अनुसार तीन अन्य घायल बच्चों के परिजनों को चार हजार तीन सौ रुपये दिया गया. शाम लगभग पांच बजे तब बंधक बनाये गये चालक व एक अन्य को आक्रोशितों ने पुलिस के हवाले किया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना लाया जा सका.