कृषि विकास संबंधी योजना का लाभ उठायें किसान: डीडीसी

कृषि विकास संबंधी योजना का लाभ उठायें किसान: डीडीसीकृषकों को जागरूक कर हासिल किया जा सकता है बेहतर पैदावार कृषि यंत्रों पर लगभग साढ़े चार करोड़ का अनुदान जिला कृषि कार्यालय में तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेला हुआ आरंभ फोटोफोटो:15- यांत्रिकी करण मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित करते डीडीसी प्रतिनिधि, अररिया कृषकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:59 PM

कृषि विकास संबंधी योजना का लाभ उठायें किसान: डीडीसीकृषकों को जागरूक कर हासिल किया जा सकता है बेहतर पैदावार कृषि यंत्रों पर लगभग साढ़े चार करोड़ का अनुदान जिला कृषि कार्यालय में तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेला हुआ आरंभ फोटोफोटो:15- यांत्रिकी करण मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित करते डीडीसी प्रतिनिधि, अररिया कृषकों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा लगाये गये तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेला मंगलवार से आरंभ हुआ. यांत्रिकी करण मेला का उद्घाटन डीडीसी अरशद अजीज ने किया. मौके पर अपने संबोधन पर डीडीसी ने कृषकों से कृषि विकास संबंधी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में कृषि के विकास की अपार संभावनाएं हैं. कृषकों में जागरूकता फैला कर बेहतर पैदावार हासिल किया जा सकता है. इसके लिए किसानों को समय-समय पर खाद, बीज व अन्य जरूरी मदद विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की जरूरत है. डीडीसी ने कहा कि कृषि विभाग के कार्यप्रणाली में हाल के दिनों मे बहुत हद तक सुधार हुआ. इसमें और भी सुधार की गुंजाइश है. बिचौलिया प्रथा को खत्म कर कृषि योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाने की बात डीडीसी ने कही. मौके पर अपने संबोधन में जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग सक्रिय है. चालू वित्तीय वर्ष में विभाग को 4 करोड 48 लाख 50 हजार रुपये कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए प्राप्त हुआ है. डीएओ ने कहा कि किसानों को उचित मूल्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, आत्मा के निदेशक शिवदत्त कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य विभाग के आरके झा, कृषि वैज्ञानिक जावेद इदरिस, कृषि परामर्शदात्री कुमारी रजनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार मौजूद थे. पुराने परमिट पर भी किसान खरीद सकेंगे कृषि यंत्र प्रतिनिधि, अररिया कृषि यंत्रों के खरीदारी के लिए परमिट निर्गत होने के बाद भी अब तक यंत्र की खरीदारी नहीं करने वाले किसान आगामी 15 जनवरी तक अपने पुराने परमिट पर कृषि यंत्र की खरीदारी कर सकेंगे. डीएओ इंद्रजीत सिंह के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में जारी परमिट 15 जनवरी तक वैध मानी जायेगी. इसके बाद इसकी वैधता स्वत: समाप्त मानी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे कई किसान हैं. जिन्होंने अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया. आवेदन स्वीकृत होने के बाद विभाग ने उनके नाम परमिट भी जारी कर दिया. इसके बाद भी किसी कारण किसान यंत्र की खरीदारी नहीं कर सके. ऐसे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है. ताकि परमिट का लाभ किसानों को मिल सके.कृषि उत्पादों के मार्केटिंग के लिए केविके में दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ फोटो:16- प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित केविके के अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाकृषि उत्पादों के मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए केविके में दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को आरंभ हुआ. प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट के उप प्रबंधक डॉ सीयाराम सिंह ने कृषि उत्पादों के बेहतर मार्केटिंग तकनीकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के बेहतर पैदावार को भी उचित मार्केटिंग के अभाव में सही दाम नहीं मिल पाता है. इससे जहां उच्च लागत के बाद भी किसानों को वाजिब मुनाफा प्राप्त नहीं होता. तो दूसरी तरफ मुनाफा नहीं मिलने से किसानों का उत्साह व मनोबल प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कृषि अधिकारियों व कृषकों के कौशल विकास की जरूरत है. ताकि वे अपने उत्पाद बेहतर कीमत पर बाजारों में बेच सके. प्रशिक्षण में कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, डीएफओ सहित अन्य केविके कर्मियों ने हिस्सा लिया. मौके पर केविके के कार्यक्रम प्रबंधक बीके मंडल, कृषि वैज्ञानिक जावेद इदरिश, अजय कुमार, पंकज सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे. महिला व बाल स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आज प्रतिनिधि, अररियाभारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय फारबिसगंज इकाई मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा. आदर्श मध्य विद्यालय गिदवास में 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महिला व बाल स्वास्थ्य पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फारबिसगंज सुदर्शन किशोर झा के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version