एसएसबी ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा
एसएसबी ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा फोटो:21- अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, जोगबनी सोमवार की देर रात एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में जोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत निरपुर गांव से अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस आशय की […]
एसएसबी ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा फोटो:21- अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, जोगबनी सोमवार की देर रात एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में जोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत निरपुर गांव से अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस आशय की जानकारी प्रभारी सेनानायक नीरज चंद ने दी. उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों का एक खेप इस इलाके से जाने वाला है, जिस कारण हमने सभी बीओपी को अलर्ट कर दिया था. रात के करीब दो बजे सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में भेड़ियारी बीओपी के साथ नाका लगाये जवानों ने साइकिल से आ रहे दो लोगों को देखा. जहां एसएसबी को देख एक व्यक्ति भाग निकला वहीं दूसरे व्यक्ति सुदेश कुमार मंडल पिता स्व राजदेव मंडल ग्राम धबढ़ा, थाना बरदाहा को जवानों ने पकड़ लिया. वहीं साइकिल में लगे झोले से दो मास्केट, एक यूएस मेड पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में एसएसबी को सुदेश कुमार मंडल ने बताया कि वह रात को तीन बजे वाली ट्रेन पकड़ने अपने घर से निकला था. रास्ते में कुशमाहा की ओर से आ रहे साइकिल सवार से उसने लिफ्ट लिया, जो कटिहार जा रहा था. उसने सुदेश कुमार मंडल को कहा कि तुम भी मेरे साथ कटिहार चलो, एक दिन का काम है. मोटा पैसा मिल जायेगा. सेनानायक ने कहा कि उनका इरादा इन हथियारों से डकैती करने की या फिर अपहरण कर फिरौती वसूलने की थी. एसएसबी ने इन हथियारों को पकड़ कर किसी बड़े वारदात को टाल दिया. उन्होंने कहा अग्रतर कार्रवाई के लिए युवक को जोगबनी पुलिस को सौंप दिया गया है.