कार्य में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी : डीएम
कार्य में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी : डीएम फोटो 22 केएसएन 14बैठक को संबोधित करते डीएम पंकज दीक्षित व उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजजिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. मंगलवार को कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में डीएम ने चयनित शौच मुक्त पंचायत की समीक्षा की. किशनगंज प्रखंड में […]
कार्य में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी : डीएम फोटो 22 केएसएन 14बैठक को संबोधित करते डीएम पंकज दीक्षित व उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजजिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. मंगलवार को कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में डीएम ने चयनित शौच मुक्त पंचायत की समीक्षा की. किशनगंज प्रखंड में टेउसा, पोठिया अंतर्गत छत्तरगाछ, कोचाधामन अंतर्गत पाटकोई कला, दिघलबैंक अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम इकरा, ठाकुरगंज अंतर्गत छैतल बहादुरगंज में डोहर को शौचालय पंचायत के रूप में चयनित किया गया है. डीएम ने कहा कि उक्त पंचायतों में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण किया जाना है. पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे करने तथा एनेक्स एक भरने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि 10 दिनों के भीतर सर्वे का कार्य पूरा करें. सभी प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों का सर्वेक्षण रूची लेकर करेंगे तथा विहित प्रपत्र को भली भांति तैयार करेंगे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जहां शौचालय बनवाया है वहां ग्रामीणों को शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें इसके लिए प्रेरित क रेंगे. खुले में शौच करने से फैलने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराते हुए ग्रामीणों को प्रेरित करें कि वे शौचालय का ही प्रयोग करें. बैठक में डीपीआरओ कुमार, ओएसडी राजेश गुप्ता, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता शिव बिहारी प्रसाद मौजूद थे.