बढ़ते आपराधिक घटना के विरोध में भाजयुमो ने डीएसपी का पुतला फूंका

बढ़ते आपराधिक घटना के विरोध में भाजयुमो ने डीएसपी का पुतला फूंका फोटो:10-डीएसपी का पुतला फूंकते भाजयुमो के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल में बढ़ते चोरी व आपराधिक घटना को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पटेल चौक पर डीएसपी का पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिला मंत्री अंशु कनौजिया अंशु कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:39 PM

बढ़ते आपराधिक घटना के विरोध में भाजयुमो ने डीएसपी का पुतला फूंका फोटो:10-डीएसपी का पुतला फूंकते भाजयुमो के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल में बढ़ते चोरी व आपराधिक घटना को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पटेल चौक पर डीएसपी का पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिला मंत्री अंशु कनौजिया अंशु कर रहे थे. पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद डीएसपी वापस जाओ, पुलिस प्रशासन हाय-हाय, बढ़ती आपराधिक घटना पर अंकुश लाओ आदि नारे उनके विरोध में लगाये. वहीं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत दिनों में शहर में आपराधिक घटना में काफी वृद्धि हुई है. लेकिन प्रशासन इसे रोकने में असफल साबित हो रही है तथा निकम्मा बन कर बैठा है. भारतीय जनता युवा मोरचा ऐसे पदाधिकारी के अविलंब तबादले की मांग करती है. शीघ्र ही डीएसपी का तबादला नहीं किया गया तो युवा मोरचा चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार है. मौके पर रंजन साह, बादल साह, शुभम गुप्ता, रवि यादव, लालू भगत, सन्नी भगत, राजेश राज, रजत रंजन, राजू मेहता, चंचल साह, अमित गुप्ता, सोनू झा, संदीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version