बच्चे ईमानदारी से पढ़े और लगन के साथ खेले : कमरूल

बच्चे ईमानदारी से पढ़े और लगन के साथ खेले : कमरूल फोटो 23 केएसएन 12,13विजेता टीम के साथ जिप अध्यक्ष व मंचासीन अतिथि.प्रतिनिधि, किशनगंजसिंघिया चौक स्थित होली विजन स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव का समापन बुधवार को हो गया. समारोह के अंत में फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया और एक सप्ताह से चले आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:40 PM

बच्चे ईमानदारी से पढ़े और लगन के साथ खेले : कमरूल फोटो 23 केएसएन 12,13विजेता टीम के साथ जिप अध्यक्ष व मंचासीन अतिथि.प्रतिनिधि, किशनगंजसिंघिया चौक स्थित होली विजन स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव का समापन बुधवार को हो गया. समारोह के अंत में फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया और एक सप्ताह से चले आ रहे विभिन्न खेलों के विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बच्चे पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें और उतनी ही ईमानदारी व लगन से खेलें भी, ताकि वे जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करें और अपने अभिभावकों की अरमानों को पूरा करें. खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. खेलने से जहां मन प्रफुल्लित होता है वहीं स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. मोबाइल से चिपके रहने से अच्छा है कि बच्चे मैदानों में खेले. विशिष्ट अतिथि के रूप में टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने कहा कि बच्चे को ऑल राउंडर बनना चाहिए, ताकि व हर क्षेत्र में अपनी पैठ बना सकें. अच्छी सेहत के लिए खेलकूद और व्यायाम भी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सरफराज आलम तथा स्कूल प्रशासक शाह फैसल को ऐसे शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सउद असरार, मनौवर रिजवी, सवीह अहमद, फरीउद्दीन, जिला परिषद सिकंदर हयात, शिक्षक रफीक आलम, इजहार आलम, मसीहुज्जमा, नौशाद आलम, अब्दुल सादिक, प्रिंसिपल स्कूल मो शबी, खेल इंचार्ज शम्स इल्यास, शाजिया तबस्सुम, नाज आफरीन, प्रीति सरकार, सुधीर कुमार, शगुफ्ता परवीण, सादिया हाशमी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मो शकेब आलम, तौसीफ रजा, मुसब उमरैन ने की. आज के हुए फाइनल मैच में क्रिकेट मैच सर सैयद हाउस ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. जिसमें रेहान रजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तथा सप्ताह भर हुए खेल में हुए हाई जंप, लांग जंप, हिट एंड टारगेट, म्यूजिकल चेयर, पिचर रेस, शॉट पुट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version